कोरोना के करीब 80 संदिग्धों को किया गया क्वारेंटिन
पटना : खाजपुरा और इसके आसपास के रहने वाले पांच नये कोरोना पाॅजिटिवों के सामने आने के बाद उनके सपंर्क में आने वालों की बुधवार को दिन भर तलाश जारी रही. सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा करीब 80 संदिग्धों का सैंपल कोरोना जांच के लिये लिया गया है. इन सभी को पाटलिपुत्र स्पोर्टस काॅम्पलेक्स और […]
पटना : खाजपुरा और इसके आसपास के रहने वाले पांच नये कोरोना पाॅजिटिवों के सामने आने के बाद उनके सपंर्क में आने वालों की बुधवार को दिन भर तलाश जारी रही. सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा करीब 80 संदिग्धों का सैंपल कोरोना जांच के लिये लिया गया है. इन सभी को पाटलिपुत्र स्पोर्टस काॅम्पलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक इनकी जांच रिपोर्ट आ जायेगी.
कोट पटना में बुधवार को मिले सभी पाॅजिटिव का आपस में कनेक्शन है और वे एक ही कंपनी में काम करते हैं. इसी कंपनी में खाजपुरा की कोरोना पाॅजिटिव महिला का पति काम करता है. सभी एक ही चेन का हिस्सा हैं. इनके संपर्क मेें आने वाले करीब 80 लोगों को क्वारेंटिन में रखा गया है. इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
डाॅ राजकिशोर चैधरी, सिविल सर्जन पटना