Patna News: क्राइम पेट्रोल देख रची थी मर्डर की साजिश, घर बुलाकर दोस्त ने ऐसे की थी ठेकेदार की हत्या
Patna News: ठेकेदार अनुराग कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने दोस्त अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. क्राइम पेट्रोल देख उसने हत्या की योजना बनाई उसके बाद घटना को अंजाम दिया था.
Patna News: ठेकेदार अनुराग कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ के बाद उसने वारदात को कैसे और कब अंजाम दिया, पूरी जानकारी दी. अविनाश ने उन्हें 30 दिसंबर को अपने दीघा थाना इलाके में कुर्जी बालू पर मुहल्ले के फ्लैट में बुलाया था. 30 दिसंबर को अविनाश ने कॉल कर कहा था तुम्हरा जो 3.30 लाख रकम बकाया है आकर ले लो. अनुराम बाइक से जगतनाराशण रोड स्थित किराये के मकान से बाइक से रवाना हुए, फ्लैट से कुछ दूरी पर अविनाश से वह मिला फिर दोनों साथ में फ्लैट में चले गये.
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया था बेहोश
पूछताछ में अविनाश ने बताया कि 30 दिसंबर की रात को ही चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिये, फिर हथौड़े से उसके सिर पर वार कर मार डाला. उसका दावा है कि उसने अकेले हत्या की है. अविनाश ने पुलिस को बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसकी हत्या की योजना बनायी थी, ताकि गिरफ्तारी नहीं हो सके.
Also Read: ‘कानून का उल्लंघन है तो गिरफ्तार करें कोर्ट में पता चल जाएगा’, पीके ने प्रशासन को दी खुली चुनौती
अनुराग की धमकी से डर गया था अविनाश
सूत्रों के अनुसार, पशु चिकित्सा विवि में ठेकेदारी का काम करने वाला अविनाश को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गयी थी. वह अनुराग से रकम लेता था और 10-15 दिनों में 10-20 फीसदी ज्यादा रकम वापस कर देता था. उसने एक बार 5 लाख और दूसरी बार 2 लाख लिया. इसमें 3 लाख 30 हजार बकाया रह गया था. कई दिनों से अनुराग रकम की मांग कर रहा था और कह रहा था कि जानते नहीं हो हम मोकामा के रहने वाले हैं. पुलिस में केस कर देंगे. कोई भी घटना तुम्हारे साथ कर देंगे.
अविनाश, अनुराग की धमकी से डर गया फिर उसने 10 दिन पहले हत्या की योजना बनायी कि उसे रास्ते से हटा देना है. उसे इसलिए फ्लैट में बुलाया था ताकि पुलिस और परिजन यहां तक नहीं पहुंच पायेंगे. उसने बताया कि मामला ठंडा होने के बाद लाश को बोरा में भरकर नदी में फेंक देते. लेकिन मामला का खुलासा हो गया.