Bihar News : ग्रामीण इलाकों से दूर होगा अंधेरा, स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के अंतर्गत लगेंगी स्ट्रीट लाइट

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा चयनित स्थान के अलावा ग्राम पंचायत अपने स्तर से 10 वैसे सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन स्थानों का चयन कर सकेगी. जो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अनुमोदित सूची में नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 4:57 AM

पटना डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. सभागार में समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि इस समिति के सदस्य सचिव-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित एजेंसियों का चयन किया गया है. यह कार्य ब्रेडा के तकनीकी सहयोग से किया जाना है.

‘‘स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव’’

स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के अंतर्गत सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाए जाने का प्रावधान है. ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए पटना जिले के लिए विभाग द्वारा तीन एजेंसी मेसर्स केएलके वेंचर्स प्रा0 लि0, मेसर्स श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन एवं मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्रा0 लि0 का चयन किया गया है. इन एजेंसियों को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अनुमंडल आवंटित किया गया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी को वार्ड का चयन, प्राथमिकता निर्धारण एवं राशि की उपलब्धता के अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति के लिए तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने किया जायेगा.

प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट

डीएम डॉ. सिंह ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रावधानों के अनुसार सभी गॉवों में सोलर स्ट्रीट लाईट के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना’’ तैयार की गई है. योजना अनुसार जिले के ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग के लिए चरणबद्ध ढंग से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक पथों/गलियों में पूर्व से अधिष्ठापित एवं सर्वेक्षित विद्युत वितरण पोल पर एंगल लगाकर पांच मीटर की ऊंचाई पर लाइट रहेगी. ग्राम पंचायत के टोलों/बसावट क्षेत्रों में सड़कों/गलियों को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग के लिए औसतन 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में सोलर लाईट के अधिष्ठापन के लिए सर्वेक्षण सूची को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के समक्ष रखा जाएगा, जिसके आधार पर समिति सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन स्थानों को अनुमोदित करेगी.

इन जगहों पर भी लगेगी लाइट

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा चयनित स्थान के अलावा, ग्राम पंचायत अपने स्तर से 10 वैसे सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन स्थानों का चयन कर सकेगी. जो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अनुमोदित सूची में नहीं है. ये स्थान पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, खेल-कूद का आयोजन स्थल, हाट-बाजार आदि होगा. ऐसे 10 स्थानों का चयन ग्राम पंचायत की बैठक (कार्यकारिणी समिति) में किया जायेगा. सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु ग्राम पंचायत की बैठक में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित सूची एवं 10 अतिरिक्त स्थानों से संबंधित सूची ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित की जायेगी.

Also Read: विनोद तावड़े और स्मृति ईरानी 18 को बिहार आयेंगे, पीएम मोदी पर लिखी गयी पुस्तक का करेंगे विमोचन
पांच वर्षों तक रख-रखाव की जिम्मेदारी

लाइट लगाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत स्तर पर एक समेकित सूची तैयार की जाएगी जो ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा हस्ताक्षरित होगी. ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की गई सूची प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाएगी. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची को प्रखंड स्तर पर समेकित करेंगे एवं इसे जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्राप्त प्रखंड-स्तरीय सूची को जिला-स्तर पर समेकित करते हुए इसे ब्रेडा के जिला-स्तरीय नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. सोलर स्ट्रीट लाईट के पांच वर्ष तक रख-रखाव की जिम्मेदारी अधिष्ठापन एजेंसी की होगी.

Next Article

Exit mobile version