कैंपस : जिले के 580 स्कूलों में निर्माण के लिए एजेंसी आवंटित

जिले के 580 स्कूलों में 2465 योजनाओं को पूरा करने के लिए जिला पदाधिकारी ने विभिन्न एजेंसी को कार्य आवंटित कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:26 PM

संवाददाता, पटना जिले के 580 स्कूलों में 2465 योजनाओं को पूरा करने के लिए जिला पदाधिकारी ने विभिन्न एजेंसी को कार्य आवंटित कर दिया है. इन स्कूलों में कार्ययोजनाओं को पूरा करने के लिए 50 हजार से 50 लाख रुपये तक का बजट तैयार किया गया है. पटना सदर प्रखंड के 23 स्कूलों में 150 योजनाओं का कार्य पूरा करना है. इसी तरह फतुहा, दनियावां, खुसरुपुर, पटना सदर ग्रामीण प्रखंड के के 30 स्कूल में 256 कार्ययोजनाएं, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर के प्रखंड के 112 स्कूलों में 494, अथमलगोला, पंडारक, घोसवारी, बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, बेलछी प्रखंड के 69 स्कूलों में 370, पालीगंज, विक्रम, दुल्हिन बाजार, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ के 169 स्कूलों में 890, फुलवारीशरीफ और संपतचक प्रखंड के 19 स्कूलों में 146 कार्ययोजनाओं को पूरा किया जायेगा. इसमें बिजली विभाग को सभी प्रखंड के 158 स्कूलों में बिजली से संबंधित कार्ययोजना को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह सारा कार्य जिला पदाधिकारी के निर्देशन में पूरा किया जायेगा. 50 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद गुणवत्ता का प्रमाणपत्र संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा दिया जायेगा. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर राशि आवंटित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version