Agniveer: दानापुर में अग्निवीर बनने के लिए महिला अभ्यार्थियों ने दौड़ा, जानें फिजिकल टेस्ट में कितने हुए सेलेक्ट
Agniveer: पटना के दानापुर में अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए करीब 160 महिला अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट दिया, जिसमें 92 महिला अभ्यार्थी फिजिकल टेस्ट पास की.
Agniveer Bharti: दानापुर. बिहार व झारखंड सेना भर्ती सैन्य पुलिस मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में बिहार व झारखंड के अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए अभ्यर्थी अंतिम दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. शुक्रवार को बिहार व झारखंड के अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए करीब 160 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. जिसमें 92 अभ्यर्थियों चयनित हुए है.
फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यार्थियों का होगा मेडिकल जांच
दौड में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. भर्ती निदेशक ने बताया कि अंतिम दिन बिहार व झारखंड के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस पद के लिए दौड़े. अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साव के साथ देश सेवा का जुनून और जज्बा साफ तौर पर फिजिकल टेस्ट दिए है.
Also Read: RRC SER Recruitment: रेलवे में 1785 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत कर लें अप्लाई
अभ्यार्थियों से जारी नोटिफिकेशन पढ़ने की अपील
भर्ती निदेशक ने सेना बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे रैली स्थल पर आने से पहले एडमिट कार्ड , रैली नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा निर्धारित दिनांक को ही रैली स्थल पर रिपोर्ट करें. भर्ती निदेशक ने अभ्यर्थी को बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है.
Also Read: Bihar Crime: अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो