Loading election data...

अग्निवीर बहाली प्रक्रिया आज से होगी शुरू, बिहार के इन 12 जिले के 5881 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

अग्निवीर जीडी पद के लिए रैली के पहले दिन यानी सोमवार को कटिहार व बांका जिला के अभ्यार्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

By RajeshKumar Ojha | November 25, 2024 9:32 AM

अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरु होगी. इसको लेकर रविवार को रविवार को सेना भर्ती कार्यालय की ओर से स्थानीय पत्रकारों को तैयारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि सेना भर्ती परीक्षा को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एआरओ की ओर से जानकारी दी गयी है कि यह अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता एवं स्वच्छ तरीके से संपन्न करायी जा रही हैै.

आज से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पूरे भारत में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई ) के आयोजन के बाद कटिहार एआरओ अंतर्गत 12 जिले के शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए सोमवार से भर्ती रैली की प्रक्रिया स्थानीय गढ़वाल ग्राउंड में शुरु होगी.

इन पदों पर होगी बहाली

यह भर्ती रैली चार दिसंबर तक चलेगी. भर्ती रैली शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट) एसकेटी, अग्निवीर (टैक्निकल), अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) आदि पद के लिए फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

अग्निवीर जीडी पद के लिए रैली के पहले दिन यानी सोमवार को कटिहार व बांका जिला के अभ्यार्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज जिला के अभ्यार्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे.

जबकि 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी व टेक्निकल पद के लिए सभी 12 जिला यथा अररिया, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी तरह एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठ व टीडीएन (10) पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत सभी 12 जिला के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इस भर्ती रैली में अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट एसकेटी व अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए सभी 12 जिले से 723 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं व 10 वीं पद के लिए 812 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे.

12 जिला के युवा लेंगे भाग

भर्ती महानिदेशालय के निर्देशों के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय कटीहार की ओर से कई व्यापक ऑउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से 12 जिले के युवाओं को देश सेवा और देश निर्माण में इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया गया है. अग्निपथ योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने और युवाओं को देश के अग्निवीर बनने के अवसर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करने के प्रयास के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और एनसीसी बटालियन में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

इसके साथ ही भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल भर्ती कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण नागरिक, प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ व्यापक समन्वय स्थापित करते हुए बैठक आयोजित की गयी.

जहां प्रशासन की ओर आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान की जा रही है. जिसमें मुख्यतः कानून व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली आयोजित करने के लिए बुनियादी ढांचा, वर्षा, सर्दी से बचाव और रैली अवधि के लिये अन्य अपेक्षित व्यवस्था भी शामिल है.

ये भी पढ़ें.. बिहार में बनेंगे पांच और नये एयरपोर्ट, हर 100-200 किलोमीटर पर होगी एयर कनेक्टिविटी

Exit mobile version