Bihar: राज्य में 1 अरब 44 करोड़ रुपये के बांटे जायेंगे कृषि यंत्र, 87 हजार किसान होंगे लाभांवित

Bihar Agriculture News: कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों में 87526 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल एक अरब 44 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च होंगे.

By Paritosh Shahi | September 16, 2024 7:56 PM

पटना. इस साल कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों में 87526 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल एक अरब 44 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च होंगे. राज्य योजना के तहत कुल 73049 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल 7347.51 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन के तहत 7055.62 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस पर कुल 7055.62 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है.

किस जिले में कितने यंत्र बांटे जायेंगे

दोनों योजनाओं में अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. कृषि यांत्रिकीकरण योजना में पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 3370, मुजफ्फरपुर में 3338, समस्तीपुर में 2951, पटना में 2709, सारण में 2756, सीतामढ़ी में 2641, दरभंगा में 2528, बेगूसराय में 2153 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस योजना के तहत सबसे कम शिवहर में 570, अरवल में 675, जहानाबाद में 886, लखीसराय में 768, मुंगेर में 972 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे.

सब मिशन के तहत सबसे कम शिवहर में बंटेंगे कृषि यंत्र

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 729, मुजफ्फरपुर में 651 , मधुबनी में 645, समस्तीपुर में 602, पटना में 587, पश्चिमी चंपारण में 568, गया में 590 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे. इस योजना के तहत सबसे कम शिवहर में 97, लखीसराय में 134, मुंगेर में 172 कृषि यंत्र बांटे जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की वन नेशन-वन इलेक्शन योजना का किया समर्थन, JDU ने गिनाए फायदे

बिहार सरकार हर स्कूल के खाते में डालने जा रही है 50 हजार रूपये, जानिए बच्चों को क्या सुविधाएं मिलेंगी

Next Article

Exit mobile version