पटना में कृषि पदाधिकारी के गायब होने से मचा हड़कंप, दफ्तर जाने के दौरान हो गए लापता, खोज में जुटी पुलिस
बिहार की राजधानी पटना में एक पदाधिकारी के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. मसौढ़ी ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए सोमवार की सुबह पटना से निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार लापता हो गए. रोजाना की तरह घर वापस नहीं पहुंचने के बाद उनके घर में परिजनों के बीच चिंता होने लगी. जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गयी तो उनका फोन भी ऑफ पाया गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.
बिहार की राजधानी पटना में एक पदाधिकारी के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. मसौढ़ी ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए सोमवार की सुबह पटना से निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार लापता हो गए. रोजाना की तरह घर वापस नहीं पहुंचने के बाद उनके घर में परिजनों के बीच चिंता होने लगी. जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गयी तो उनका फोन भी ऑफ पाया गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दफ्तर जाने के लिए घर से निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के गायब हो जाने के बाद उनकी पत्नी पूनम कुमारी ने पटना के कंकडबाग थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, मामला सोमवार का है जब रोजाना की तरह अजय कुमार करीब साढ़े सात बजे अपने घर से मसौढ़ी कार्यालय जाने के लिए स्टेशन निकले. लेकिन न वो कार्यालय पहुंचे और ना ही अपने घर वापस लौटे. जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी.
अजय कुमार अपनी पत्नी पूनम कुमारी के साथ राजधानी पटना के कंकड़बाग के बुद्धनगर में किराए के एक मकान में रहते हैं. और यहीं से मसौढ़ी कार्यालय आते-जाते हैं. वहीं उनके लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बीएओ के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है. उनका लास्ट लोकेशन सरवां के पास बताया जा रहा है और उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Posted By :Thakur Shaktilochan