13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पॉलिटेक्निक के छात्रों को एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी, बनाया जा रहा AI बेस्ड चैटबॉट

यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है. यह पॉलिटेक्निक विषय, परीक्षा, रजिस्ट्रेशन, प्रवेश परीक्षा व अन्य सभी जानकारी उपलब्ध करा देगी. इसमें केवल सवाल टाइप करना है. सवाल पूछने पर यह स्वयं ही जवाब दे देगा.

बिहार में पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स के साथ-साथ पॉलिटेक्निक से जुड़ी सभी जानकारी अब एक ही प्लेसफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इसके लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक चैटबॉट का निर्माण किया है. इसका उद्घाटन विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह, सचिव लोकेश कुमार सिंह, निदेशक वैभव चौधरी और राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद के सचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा चैट बॉट

डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि यह चैट बॉट पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स के साथ -साथ पैरेंट्स व आमजन के लिए भी काफी सुलभ है. यह एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित है. यह पॉलिटेक्निक विषय, परीक्षा, रजिस्ट्रेशन, प्रवेश परीक्षा व अन्य सभी जानकारी उपलब्ध करा देगी. इसमें केवल सवाल टाइप करना है. सवाल पूछने पर यह स्वयं ही जवाब दे देगा. इसके लिए https://ems.sbteonline.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं.

एफीलिएशन के लिए बन रही नयी वेबसाइट

बिहार में टेक्निकल एजुकेशन में सुधार को लेकर काफी काम किया जा रहा है. विभाग पेपर लेस की तरफ भी लगातार बढ़ रहा है. विभाग की ओर से निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के संबंद्धन और संबंद्धन विस्तार के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जायेगा. यह निर्णय पर्षद द्वारा लिया गया है. ऑनलाइन पोर्टल पर संबंद्धन संबंधित सभी तरह का काम होगा.

Also Read: बिहार में सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने की तैयारी, Facebook- Twitter के इस्तेमाल के लिए लेनी होगी अनुमति

सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी

बिहार राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने राज्य के राजकीय एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित किये जा रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के फोर्थ, सेकेंड व फर्स्ट (बैकलॉग) नवीन एवं पुराने पाठ्यक्रमों का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. फोर्थ सेमेस्टर में 89 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं. सेकेंड सेमेस्टर और फर्स्ट सेमेस्टर (बैकलॉग) में 83 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें