कैंपस : भारत को विश्व गुरु बनाने और शिक्षा क्षेत्र में एआइ की होगी अहम सहभागिता
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) का प्रभाव हर क्षेत्र में बढ़ रहा है. देश 2047 में विश्वगुरु बनने की दिशा में है. इस दिशा में देशभर के विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के माध्यम से सभी को सशक्त कर रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 8:52 PM
संवाददाता, पटना
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) का प्रभाव हर क्षेत्र में बढ़ रहा है. देश 2047 में विश्वगुरु बनने की दिशा में है. इस दिशा में देशभर के विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के माध्यम से सभी को सशक्त कर रहा है. इस कार्य में एआइ की सहभागिता बढ़ेगी और रिसर्च के क्षेत्र में इसका व्यापक लाभ मिलेगा. खासकर बिहार के विश्वविद्यालयों में रिसर्च की गतिविधि बढ़ेगी और यहां के विश्वविद्यालय, शिक्षक व विद्यार्थी शोध गतिविधियों में बेहतर करेंगे. ये बातें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहीं. वह हैदराबाद में आयोजित हुए भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से 98वीं वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यहां जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट आफ थिंग्स का भी रोल अहम होने वाला है.