Smart Meter: AI संचालित स्मार्ट मीटर करेगा अब आपकी बिजली बचत की प्लानिंग, जानिए कैसे करेगा काम
Smart Meter: डिजिटल क्रांति की दिशा में कदम उठाते हुए SBPDCL ने REC लिमिटेड और बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. जिसके तहत उपभोक्ता अब AI की मदद से बिजली खपत का विश्लेषण कर बचत कर सकेंगे.
Smart Meter: बिहार में अब बिजली बचाने में AI संचालित स्मार्ट मीटर आपकी मदद करेंगे. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने REC लिमिटेड और बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. जिसके तहत उपभोक्ताओं को AI संचालित डेटा विश्लेषण से बिजली खपत कम करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर यह पहल शुरू की गई है.
कैसे काम करेगा AI-स्मार्ट मीटर
बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के AI और स्मार्ट मीटर एनालिटिक्स से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का विश्लेषण कर सकेंगे. यह उन्हें अपनी बिजली खपत के पैटर्न को समझने, अधिक बिजली खपत वाले विद्युत उपकरणों को पहचानने में मदद करेगा और ऊर्जा खपत को कम करने के लिए उचित कदम उठाने में मदद करेगा. इससे ग्रिड की विश्वसनीयता, लोड प्लानिंग, डिमांड-साइड मैनेजमेंट और कंपनी की एफिशिएंसी में सुधार होगा.
क्यों किया गया समझौता
SBPDCL के MD महेंद्र कुमार ने कहा,’उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में प्रभावी ऊर्जा विश्लेषण प्रदान करना बिहार के बिजली वितरण क्षेत्र में आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य, आरईसी के सहयोग और बिजली की AI-संचालित एनालिटिक्स तकनीक के माध्यम से, पारदर्शिता बढ़ाना, बिलिंग सटीकता में सुधार करना और उपभोक्ताओं को किफायती तरीके से बिजली का उपयोग करना है.’
क्या होगा फायदा ?
- एआई के माध्यम से बिजली की खपत का सटीक विश्लेषण किया जाएगा
- लोड प्रबंधन में सुधार होगा
- ग्रिड प्रबंधन में दक्षता बढ़ेगी
- उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की बचत के नए तरीके खोजे जाएंगे
Also Read : Bihar Accident: बाइक को साइड देने में घर पर पलटा कंटेनर, सूरत से जा रहा था कोलकाता
ये रहे मौजूद
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार की उपस्थिति में एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार, आरईसीए के क्षेत्रीय कार्यपालक सेरिन कुमार बागे एवं बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समरजीत घोष ने गुरुवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किया.
Also Read : बिहार के बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! समय पर बिल जमा नहीं किए तो होगा ये एक्शन