जेइइ मेन एग्जाम के दौरान एआइ से होगी निगरानी, 11 शहरों में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2025 के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किये हैं. सुरक्षा निर्देश में कई बातों का पालन परीक्षार्थियों को करना होगा
संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2025 के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किये हैं. सुरक्षा निर्देश में कई बातों का पालन परीक्षार्थियों को करना होगा. एग्जाम के दौरान तीन स्तरों पर परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी. साथ में सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मॉनीटरिंग की जायेगी. इसकी निगरानी एआइ से की जायेगी. यदि थंब इंप्रेशन के दौरान किसी कैंडिडेट का डाटा मैच नहीं करता है, तो इसकी जानकारी एआइ के जरिये तुरंत दिल्ली में एनटीए के ऑफिस में चली जायेगी. जेइइ मेन पेपर 1 का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जायेगा, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. इस बार परीक्षा केंद्र में अंगूठे का निशान नहीं लगाया जायेगा. क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा. छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े पहनने की मनाही है. परीक्षार्थी जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में जूते पहन कर नहीं आ सकते हैं. किसी भी तरह के आभूषण पहनकर आने की मनाही है. सिर्फ धार्मिक कारणों से कुछ आभूषण पहनने की अनुमति है. धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले अभ्यर्थियों को जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचने को कहा गया है. परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक एग्जाम आयोजित होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश पर रहेगी रोक
जेइइ मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिया जायेगा. एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8:30 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा.11 शहरों में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
जेइइ मेन 2025 में 284 शहरों में ही यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस बार बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में केंद्र बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है