ऐक्टू का राज्यव्यापी अभियान 25 जुलाई से

केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार में मजदूरों पर बढ़ते हमले के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए असंगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर असंगठित क्षेत्र के मजदूर राज्य भर में 25 जुलाई से आठ अगस्त तक अभियान चलायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:27 AM

पटना . केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार में मजदूरों पर बढ़ते हमले के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए असंगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर असंगठित क्षेत्र के मजदूर राज्य भर में 25 जुलाई से आठ अगस्त तक अभियान चलायेगा. इसका समापन नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों में मजदूरों के विरोध प्रदर्शन के साथ होगा. अभियान की शुरुआत में 25 जुलाई को सभी जिलों में मोदी सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. एक अगस्त को सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम मजदूरी की गारंटी एवं महंगाई के सवाल पर जिला श्रम कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी ऐक्टू ने आधिकारिक तौर पर जारी की है. एक्टू के मुताबिक पूरे अभियान के दौरान मजदूरों से व्यापक संपर्क कर चार लेबर कोड और तीन नये क्रिमिनल कोड कानूनों को खत्म करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. अभियान को लेकर ऐक्टू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पटना के दरोगा राय पथ स्थित राज्य कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में एआइसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा व ऐक्टू के राज्य अध्यक्ष आरएन ठाकुर भी विशेष रुप से शामिल हुए. बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं और केंद्र –राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी रवैये पर राज्य भर में मजदूर आंदोलन तेज करने पर जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version