24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : एआइसीटीइ ने शैक्षणिक कैलेंडर में किया बदलाव, 23 अक्तूबर तक लेना होगा एडमिशन

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 को संशोधित किया है.

संवाददाता, पटना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 को संशोधित किया है. यह संशोधन 23 सितंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है. संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रवेश देने की अंतिम तिथि अब 23 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है. इससे पहले, संबद्ध संस्थानों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी. एआइसीटीइ के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि प्रवेश की अंतिम तिथि में यह विस्तार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रम प्रदान करने वाले स्टैंडअलोन संस्थानों के लिए मान्य नहीं है. इन संस्थानों को अपनी मूल प्रवेश समय सीमा का पालन करना आवश्यक है, जो अपरिवर्तित रहेगी. एआइसीटीइ ने कहा है कि फर्स्ट इयर की रिक्त सीटों पर और लेटरल इंट्री के तहत सेकेंड इयर में एडमिशन 23 अक्तूबर तक एडमिशन होगा. 23 अक्तूबर के बाद कोई एडमिशन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें