Patna : गार्ड रखने के लिए एम्स सिक्योरिटी इंचार्ज को दी धमकी, कार पर फायरिंग, विधायक रीतलाल के भाई पर आरोप

पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड पर गुरुवार को बदमाशों ने पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ की कार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. इसमें विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:17 AM

संवाददाता, पटना/ खगौल : खगौल थाने के पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड पर गुरुवार को सुबह 9:55 बजे बदमाशों ने पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. हालांकि, कार क्षतिग्रस्त हो गयी और बुलेट फंस गयी. जिस समय यह घटना हुई, वह अपने ऑफिस आ रहे थे और कार में उनके साथ चालक व गार्ड थे. उनकी गाड़ी जैसे ही एम्स-दीघा एलिवेटेड के अंतिम छोर पर पहुंची, वैसे ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्हें निशाना बना पीछे से कार पर फायर किया. घटना के बाद उन्होंने तुरंत खगौल थाने के साथ ही सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान को सूचना दी. आरोप विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर लगा है, क्योंकि चार दिन पहले ही किसी ने फोन कर अपने आप को विधायक का भाई पिंकू यादव बताया था और सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती पटना एम्स में नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

घर पर नहीं मिला पिंकू यादव

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी देने वाला पिंकू यादव है या उसके नाम पर किसी दूसरे ने फोन कर धमकी दी है. घटना के बाद पुलिस की एक टीम एएसपी दानापुर के नेतृत्व में विधायक रीतलाल यादव के दानापुर के कोथवां स्थित घर भी पहुंची. लेकिन, वहां पता चला कि पिंकू यादव फिलहाल पटना से बाहर है. इसके बाद पुलिस टीम लौट आयी. पुलिस ने सिक्योरिटी अफसर को फोन कर धमकी देने वाले पिंकू यादव के खिलाफ खगौल थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसकी जांच कर रही है. साथ ही लोकेशन की भी जानकारी ली जा रही है कि वह किस इलाके या जगह से आयी थी.

चार दिन पहले सिक्योरिटी ऑफिसर को फोन कर दी थी परिणाम भुगतने की धमकी

सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि करीब चार दिन पहले ऑफिसर को कॉल करके अपने आप को दानापुर विधायक का भाई पिंकू यादव के रूप में परिचय दिया था. साथ ही यह कहा था कि हमारे कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती करना होगा. इसके अलावा उसने यह भी कहा कि फिलहाल मेडिकल कॉलेजों में सिक्योरिटी काे बढ़ाया जा रहा है. पटना एम्स में भी सिक्योरिटी गार्ड रखा जायेगा. इसके बाद उसने ऑफिसर पर सिक्योरिटी गार्ड रखने का दबाव बनाया और नहीं रखने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इस पर ऑफिसर ने यह भी बताया कि यह बहाली सिक्योरिटी सर्विसेज सॉल्यूशन कंपनी, बरेली द्वारा की जा रही है और इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है. इसके बावजूद धमकी दी गयी. सिक्योरिटी ऑफिसर ने कार पर फायरिंग की घटना का शक उसी धमकी भरे कॉल से जताया है. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने कहा कि विधायक के भाई को बुला कर पूछताछ की जायेगी. अगर उनकी इस घटना में संलिप्तता सामने आयी, तो गिरफ्तारी की जायेगी. साथ ही फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. घटनास्थल व आसपास का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version