आइआइटियन कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को बना रहे गणित में दक्ष
Patna News : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं को गणित विषय के प्रति रूचि बढ़े और उनका गणित में बेहतर पकड़ बने, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद जिज्ञासा कार्यक्रम चला रहा है.
संवाददाता, पटना
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं को गणित विषय के प्रति रूचि बढ़े और उनका गणित में बेहतर पकड़ बने, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद जिज्ञासा कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत गांधी नगर (गुजरात) के आइआइटी के विद्यार्थी और शिक्षक सप्ताह में दो दिन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर छात्राओं को गणित में दक्ष बना रहे हैं. छात्राएं मंगलवार और शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो रही हैं. ये कक्षाएं शाम 5.30 से 6.30 बजे तक संचालित की जा रही हैं.
छात्राओं की सहूलियत के लिए विद्यालय में लगाया स्मार्ट बोर्ड व इंटरनेट : जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले में कुल 33 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होती हैं. ये विद्यालय पूरी तरह आवासीय हैं, जिसमें छात्राओं को पढ़ाई के साथ निशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था है. छात्राओं को पढ़ाई में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड लगाये गये हैं. इसी स्मार्ट बोर्ड की सहायता से गांधी नगर, गुजरात के आइआइटी के विद्यार्थी व शिक्षक गणित की कक्षाएं संचालित करते हैं. इसमें कक्षा छह से 12 वीं की छात्राएं शामिल होती हैं. प्रायोगिक पढ़ाई पर दिया जा रहा है अधिक ध्यान
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गणित विषय के कक्षाओं में सैद्धांतिक से अधिक प्रायोगिक प्रणाली पर ध्यान दिया जाता है. ये कक्षाएं सितंबर के अंतिम सप्ताह से संचालित हो रही हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत चल रही कक्षाओं से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है. इससे गणित को समझने में आसानी होगी. इन कक्षाओं में शामिल होने के लिए सभी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगाया गया है और इंटरनेट की भी व्यवस्था की गयी है. हमारा प्रयास है इन कक्षाओं से छात्राएं अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. इन विशेष कक्षा में सभी छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है