बिहटा में तेंदुआ दिखने के बाद खौफ में एयरफोर्स के कर्मी
Patna News : एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ की चहलकदमी से एयरफोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
केंद्रीय विद्यालय में पठन पाठन पर रोक
प्रतिनिधि, बिहटा
एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ की चहलकदमी से एयरफोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है. दो दिनों पहले सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद से एयरफोर्स प्रशासन अलर्ट मोड में है. फिलहाल प्रशासन ने केन्द्रीय विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य स्थगित करा दिया है.
वहीं परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार वायुसेना की पेट्रोलिंग टीम ने तेंदुआ को एयरफोर्स के आवासीय क्षेत्र में टहलते दिखने पर तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद भी वन विभाग की टीम को तेंदुआ को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पायी. इधर दीपावली को लेकर जहां लोग खरीदारी में जुटे हैं, वहीं वायु सैनिक अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं.
सप्ताह भर के अंदर दो बार तेंदुआ की मौजूदगी ने सभी की नींद उड़ा दी है. वन विभाग के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि विभाग की टीम चिन्हित इलाके में पूरी तैयारी के साथ निगरानी कर रही है. हर घटनाक्रम पर जांच के लिए कैमरे भी लगाये गये हैं. बहुत जल्द तेंदुआ को पकड़ने में सफलता मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है