Patna News : पटना से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की अपनी सेवा

बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए बुधवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन फ्लाइटें शुरू हुईं. परंपरा के अनुरूप बेंगलुरु से आयी इसकी पहली फ्लाइट आइएक्स2936 को पटना एयरपोर्ट पर वाटर कैनन की सलामी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:56 AM

संवाददाता, पटना : बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए बुधवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन फ्लाइटें शुरू हुईं. परंपरा के अनुरूप बेंगलुरु से आयी इसकी पहली फ्लाइट आइएक्स2936 को पटना एयरपोर्ट पर वाटर कैनन की सलामी दी गयी. सुबह 10:10 बजे निर्धारित समय से एक घंटा पांच मिनट की देरी से यह फ्लाइट लैंड हुई. निर्धारित समय से एक घंटा 33 मिनट की देरी से दोपहर 11:08 बजे यह वापस बेंगलुरु के लिए रवाना हुई.

एक घंटा 10 मिनट की देरी से आयी हैदराबाद वाली फ्लाइट

इंडियन एक्सप्रेस की हैदराबाद वाली फ्लाइट आइएक्स2894 पहले दिन नियत समय दोपहर 1:05 बजे से से एक घंटा 10 मिनट की देरी से दोपहर 2:15 बजे आयी. यहां से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को लेकर यह दोपहर 1:45 के बजाय दोपहर 3:03 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ी.

410 यात्री पटना आये और 494 यात्री यहां से गये

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी फ्लाइट आइएक्स 2759 पटना से भुवनेश्वर के लिए शुरू हुई. यह फ्लाइट निर्धारित समय शाम 4:20 बजे से 11 मिनट पहले ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. हालांकि, यहां से वापस भुवनेश्वर के लिए उड़ते समय यह निर्धारित समय शाम पांच बजे से 17 मिनट लेट हो गयी. तीनों जोड़ी फ्लाइटों से कुल 410 यात्री पटना आये और 494 यात्री यहां से गये.

बाद में शुरू होंगी दो जोड़ी फ्लाइटें

एयर इंडिया एक्सप्रेस की पांच जोड़ी फ्लाइटों के लिए 15 जनवरी से शेड्यूल लिया गया है, जिनमें बेंगलुरु और हैदराबाद की दो-दो जोड़ी फ्लाइटें और भुवनेश्वर की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल है. इसमें बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए एयरलाइंस ने अभी एक-एक जोड़ी फ्लाइटें ही शुरू की हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु के लिए आइएक्स 2671/2672 और हैदराबाद के लिए आइएक्स2826/2827 फ्लाइट जल्द शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version