पटना. बिहार के शहरी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. पूर्णिया और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है. रविवार शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पूर्णिया में एक्यूआइ 423 था और दरंभगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 पहुंच गया था. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां की हवा भी बेहद खराब हो गयी है. रविवार को पटना का एक्यूआइ 378 था. शनिवार की तुलना में अधिक है. पटना समेत बिहार के कई शहर प्रदूषित हवा के मामले में दिल्ली से ज्यादा बुरी हालत में हैं.
मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक
वायु प्रदूषण का यह खतरनाक स्तर मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है. बिहार के लगभग सभी शहरों में प्रदूषण का कारण पीएम 2.5 है. पीएम 2.5 हवा में मौजूद ऐसे धूल कणों को कहा जाता है जिनका आकार 2.5 माइक्रोन से कम होता है. यह सांस के जरिये शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं.
राज्य के ज्यादातर शहरों की हवा है बेहद खराब
इसके साथ ही बिहार के अन्य सभी प्रमुख शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है. रविवार शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक जिन शहरों की हवा बेहद खराब है उसमें औरंगाबाद का एक्यूआइ 342, बेतिया का एक्यूआइ 354, भागलपुर का एक्यूआइ 335, बिहार शरीफ का एक्यूआइ 368, गया का एक्यूआइ 313, कटिहार का एक्यूआइ 391, मुंगेर का एक्यूआइ 301, राजगीर का एक्यूआइ 360, सहरसा का एक्यूआइ 362, समस्तीपुर का एक्यूआइ 345, सासाराम का एक्यूआइ 329 था.