28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट : टर्मिनल भवन का 90% निर्माण पूरा

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का ओवरऑल 90 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है.

संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का ओवरऑल 90 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि बचा 10 फीसदी निर्माण भी अगले महीने में पूरा कर लिया जायेगा और अगले माह के अंत तक इसे फाइनल टच दिया जाने लगेगा, ताकि 31 अक्तूबर तक निर्माण पूरा हो सके. विदित हो कि पहले 31 अगस्त तक टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करने की अंतिम समय सीमा थी. पर बाद में इसे 31 अक्तूबर कर दिया गया है. टर्मिनल भवन निर्माण का सिविल वर्क अपने अंतिम स्टेज में है. कंक्रीट स्ट्रक्चर का निर्माण 100 फीसदी पूरा हो चुका है. लगभग 40 फीसदी हिस्से में उसके ऊपर टाइल, वुड फ्रेम और ग्लास लगाने का काम भी पूरा हो गया है जबकि 30 फीसदी हिस्से में यह कार्य चल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ की लागत से 80 लाख सालाना यात्री क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट टर्मिनल बन रहा है. यह 57 हजार वर्ग फुट में फैला है, जो वर्तमान टर्मिनल भवन से लगभग सात गुना बड़ा है. दो मंजिले निर्माणाधीन टर्मिनल भवन में निचले तल्ले पर अराइवल और ऊपरी तल्ले पर डिपार्चर सेक्शन होगा. ऊपरी तल्ले पर एलिवेटेड रोड के माध्यम से सीधे वाहन पहुंच सकेंगे, जिसका निर्माण पूरा हो चुका है. 750 चारपहिया वाहनों की पार्किंग क्षमता वाली एक छह मंजिला पार्किंग का निर्माण एयरपोर्ट इंट्री गेट के पास पूरा हो चुका है. नये टर्मिनल भवन को ध्यान में रखकर नये अग्निशमन भवन, एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का भी निर्माण किया गया है जो फंक्शनल भी हो चुका है. नया कार्गो टर्मिनल भी बनाया गया है जो जल्द ही पूरी तरह फंक्शनल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें