Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, तीन विमान कैंसिल, देर से उड़ीं कई फ्लाइटें

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर रविवार को फ्लाइट के सथ ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला. पटना एयरपोर्ट पर कई विमान लेट से उड़ान भरीं तो वहीं पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें लेट पहुंची. जिससे यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | January 5, 2025 9:18 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर ठंड और कोहरे की घनी चादर छाई हुई है, जिस विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. लो विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के संचालन में परेशानी उत्पन्न हो रही है. रविवार को दिल्ली जाने वाली पहली उड़ान ही 3 घंटे की देरी से रवाना हुई. रविवार को 6 उड़ानें 50 मिनट से लेकर 4 घंटे तक लेट हुईं, जबकि 3 विमानों के उड़ान को रद्द करना पड़ा. इनमें दिल्ली, हैदराबाद और रांची जाने वाली उड़ानें शामिल हैं. रविवार को घने कोहरे की वजह से कई ट्रेन निर्धारित समय से देरी पर पहुंची.

पटना एयरपोर्ट पर कई उड़ानों के संचालन में देरी

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, उड़ानों में देरी का मुख्य कारण कोहरा है. कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता काफी कम हो जाती है. वर्तमान में पटना में आंशिक कोहरा और धुंध की स्थिति बनी हुई है. हालांकि यहां विमानों की लैंडिंग का सपोर्ट सिस्टम भी कमज़ोर है. इस वजह से 1000 मीटर से थोड़ी भी कम दृश्यता होने पर विमानों को उतारना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पटना का रनवे छोटा है. किसी भी विमान को उतरने के लिए ज़मीन से 2.5 डिग्री के क्षितिज पर उतरना सुरक्षित माना जाता है. लेकिन पटना एयरपोर्ट के रनवे के छोटा होने के कारण यहां 3 डिग्री पर विमानों को उतारना पड़ता है.

प्रदेश में कोहरे का कहर

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित पूरे बिहार में घना कोहरा रहेगा. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से पटना, दरभंगा और गया हवाई अड्डों से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. राजधानी पटना में भी तेजी से ठंड में इजाफा हो रहा है. पटना का न्यूनतम तापमान 09.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बक्सर, भभुआ, रोहतास व सारण में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 7.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर जिला के चक्की प्रखंड प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में थर्ड डिग्री टॉर्चर मोड में ठंड, पटना समेत 32 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version