दरभंगा से हवाई सफर बना जुआ, पटना से दो गुना किराया फिर भी समय नहीं उड़ रहे विमान

Airport in Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी माह में कुल 220 उड़ानें रद्द हुई, जबकि बीते 12 दिनों में केवल चार दिन ही विमानों का परिचालन हो पाया. पटना में भी विमानों की लेट-लतीफी से लोग परेशान दिखे. मंगलवार को भी पटना में छह जोड़ी विमान देर से पहुंचे.

By Ashish Jha | February 5, 2025 5:55 AM

Airport in Bihar: पटना. बिहार के लोगों को हवाई सफर के नाम पर लूटा जा रहा है. बिहार के दो प्रमुख एयरपोर्ट पटना और दरभंगा में आये दिन यात्रियों का हंगामा देखने को मिल रहा है. एक तो बिहार के लोगों से विमानन कंपनियां डेढ़ से दो गुना ज्यादा किराया वसूल रही है, ऊपर से विमान की यात्रा सुनिश्चित नहीं है. कब कौन सा विमान रद्द कर दिया जायेगा, यह कोई नहीं जानता है. दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी माह में कुल 220 उड़ानें रद्द हुई, जबकि बीते 12 दिनों में केवल चार दिन ही विमानों का परिचालन हो पाया. पटना में भी विमानों की लेट-लतीफी से लोग परेशान दिखे. मंगलवार को भी पटना में छह जोड़ी विमान देर से पहुंचे. इधर, होली को लेकर अभी से ही विमान किराया आसमान पर है.

दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी में 220 उड़ानें रद्द

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी में 220 उड़ानें रद्द हुईं. कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दूर-दराज से महंगे किराए पर आने वाले यात्रियों की उड़ानें रद्द होने से उन्हें आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानी उठानी पड़ी. ILS सिस्टम की कमी और ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम में देरी से समस्या और बढ़ गई. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें रद्द होने से लोगों को काफी नुकसान हुआ. खासकर किशनगंज, सहरसा, नेपाल, मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल और मुजफ्फरपुर जैसे दूर-दराज इलाकों से आने वाले यात्रियों को महंगे किराए पर कैब करके एयरपोर्ट पहुँचने के बाद उड़ान रद्द होने का समाचार मिला. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो हुआ ही, साथ ही शारीरिक और मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ी. कई यात्रियों की विदेश और खाड़ी देशों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी छूट गईं, क्योंकि उन्हें अंतिम समय में उड़ान रद्द होने की सूचना मिली.

देर से आये गये छह जोड़ी विमान

धुंघ में कमी और मौसम साफ रहने के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को ऑपरेशनल वजह से स्पाइसजेट की गुवाहाटी वाली फ्लाइट एसजी3445 तीन घंटे से अधिक देरी से आयी. यह दोपहर एक बजे के बजाय शाम 4:09 बजे आयी और लगभग उतने ही देरी से वापस उड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद वाली फ्लाइट आइएक्स2894 एक घंटा 45 मिनट की देरी से दोपहर 2:50 बजे आयी और लगभग उतने ही देरी से गयी. चेन्नई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ539 एक घंटा 38 मिनट की देरी से दोपहर 3:38 बजे आयी और लगभग इतने ही देरी से वापस गयी. अन्य तीन जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से कम रही. इनमें 6इ6382 (हैदराबाद) 22 मिनट, 6इ921 (अहमदाबाद) 24 मिनट और 6इ2425 (दिल्ली) 17 मिनट की देरी से आयी और गयी.

होली में किराये को लेकर लोग परेशान

होली के आने में अभी 39 दिन शेष बचे हैं, लेकिन विमान टिकट की बुकिंग पर अभी से इसका असर दिखने लगा है. आम दिनों की तुलना में होली पर पटना आने का न्यूनतम विमान किराया दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता का दोगुना और मुंबई, पुणे व बेंगलुरु का डेढ़ गुना हो चुका है. अधिकतर रुटों में होलिका दहन से एक दिन पहले 12 मार्च को यह सर्वाधिक है.

12 मार्च को पटना आने का विमान किराया

महानगर – किराया(रुपया में)
दिल्ली-6793
मुंबई – 8282
पुणे- 7102
बेंगलुरू-7182
चेन्नई -8163
हैदराबाद -6302
कोलकाता-3917

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version