Airport in Bihar: पटना. केंद्र सरकार से बिहार को एक और बड़ी सौगात मिली है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहटा एयपोर्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला लिया गया. पटना हवाई यातायात पर बोझ बढ़ने के बाद पटना में एक और एयरपोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहटा स्थित वायुसेना के एयरबेस को हवाईअड्डा बनाने की योजना बनाई गई थी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार बंगाल और बिहार की दो परियोजनाओं के निर्माण पर 2962 करोड़ रुपया खर्च करेगी. यह काफी बड़ी परियोजना है, जिसके काफी लोगों को लाभ होगा.
बिहार सरकार दे चुकी है जमीन
हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एयरबेस को हवाईअड्डा बनाने के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग की थी. राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट के लिए अब तक 108 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है. इस पर चारदीवारी भी बन चुकी है. हालांकि, जिस आठ एकड़ जमीन पर पेच फंसा था, उसे भी शीघ्र एयरपोर्ट ऑथिरिटी को सौंप दिया जाएगा. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में बिहार और पश्चिम बंगाल में दो नए सिविल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
बेहतर होगी पटना से हवाई कनेक्टिविटी
बिहार में पटना एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव बढ़ रहा है. वर्तमान एयरपोर्ट के विस्तार की भी गुंजाइश नहीं है. इसलिए पटना एयरपोर्ट से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा में 1413 करोड़ रुपये की लागत सेनया सिविल एयरपोर्ट बनाया जाएगा. यहां पर पहले से एयरफोर्स का स्टेशन है, लेकिन इसे अलग से विकसित कर के सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके बनने से पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमानों का दबाव काफी कम होगा. वहीं, एक नया एयरपोर्ट मिलने से पटना की देश के दूसरे शहरों से हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक
सम्राट चौधरी ने दिया केंद्र सरकार को धन्यवाद
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की पहल पर बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं दूर हो गई है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 1413 करोड़ का आवंटन कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डा के विस्तार के लिए अपेक्षित जमीन जिला प्रशासन शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उपलब्ध करा देगा. राशि और जमीन की उपलब्धता के बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा.