26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airport in Bihar: बिहार में बनेंगे तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, इन जिलों में तलाशी जा रही है जमीन

Airport in Bihar: बिहार में तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. बिहार सरकार को इसके लिए जमीन देना है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को जमीन की तलाश करने को कहा है.

Airport in Bihar: पटना. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में अभी एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है. हमने पुराने एयरपोर्टों को ही विकसित किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट देने का फैसला किया है. बिहार में तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. बिहार सरकार को इसके लिए जमीन देना है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को जमीन की तलाश करने को कहा है. जल्द ही केंद्र सरकार को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराया जायेगा.

इन जिलों में बनेंगे ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया था. भागलपुर और राजगीर के अलावा सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है. इसके अलावा बिहार में ग्रीनफील्ड सड़कों को भी विकसित किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बीते 10-15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोगों ने बहुत काम किया है. मार्च के बाद से पटना के मरीन ड्राइव पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा.

राजीव प्रताप रूडी ने उठाया था सवाल

पिछले दिनों, लोकसभा में सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार से बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार में एक भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नहीं है, जबकि बीते 16 वर्षों में देशभर में 21 ऐसे प्रोजेक्ट लागू हो चुके हैं. उनके सवाल पर केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापुराम मोहन नायडु ने कहा था कि अगर राज्य सरकार जमीन इकट्ठा करके केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव देती है तो उस पर अवश्य विचार किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: नीति आयोग को पसंद आया बिहार सरकार का प्रस्ताव, अब बदलेगी इन जिलों की सूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें