बिहार और झारखंड में 10 लाख से अधिक नए घरों तक एयरटेल ने अपनी वाई-फाई सेवा का किया विस्तार

भारत की अग्रणी टेलीकॉम एयरटेल पर ग्राहक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव जैसे लोकप्रिय अंग्रेजी और हिंदी ओटीटी प्लेटफार्मों और स्टार प्लस, सोनी, ज़ी टीवी जैसे प्रमुख टीवी चैनलों का असीमित आनंद ले सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | August 8, 2024 6:42 PM

भारत की अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज घोषणा की है कि उसने बिहार और झारखंड में 10 लाख से अधिक नए घरों तक अपनी वाई-फाई सेवा का विस्तार किया है. भारती एयरटेल के बिहार और झारखंड सीईओ, सुजय चक्रबर्ती ने दी.

सुजय चक्रबर्ती ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल वाई-फाई अब बिहार और झारखंड के हर कोने में पहुंच गया है. एयरटेल वाई-फाई के साथ, ग्राहक 20 से अधिक ओटीटी, 350 से अधिक टेलीविजन चैनलों और एक विश्वसनीय हाई स्पीड वाली वायरलेस वाई-फाई सेवा से मनोरंजन के विस्तृत विकल्पों का लाभ किफायती टैरिफ पर उठा सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ग्राहक इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे और अनंत मनोरंजन का आनंद लेंगे.”

ये भी पढ़ें.. बिहार: मंदिरों-मठों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अचल- संपत्ति से जुड़ी देनी होगी ये जानकारी…

एयरटेल वाई-फाई के साथ, ग्राहक को न केवल विश्वसनीय हाई स्पीड की वायरलेस इंटरनेट सेवा मिलती है, बल्कि असीमित स्ट्रीमिंग, 20 से अधिक ओटीटी सेवाओं और 350 से अधिक टीवी चैनलों सहित कई अन्य लाभ भी मिलते हैं.

बिहार और झारखंड में ग्राहक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव जैसे लोकप्रिय अंग्रेजी और हिंदी ओटीटी प्लेटफार्मों और स्टार प्लस, सोनी, ज़ी टीवी जैसे प्रमुख टीवी चैनलों का असीमित आनंद ले सकते हैं.

चांदी की राखी से सजा पटना का बाजार

Next Article

Exit mobile version