PU Student Union Election: आइसा ने छात्रसंघ चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, देखें प्रदर्शन की तस्वीरें
पटना विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना के आर्ट्स कॉलेज में काउंटिंग जारी है. लेकिन आज एक बार फिर से छात्र संघ की चुनावी प्रक्रिया के बीच बदमाशों ने मतगणना स्थल के महज कुछ दूरी पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके साथ ही बमबाजी की भी सूचना मिली है.
पटना विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना के आर्ट्स कॉलेज में काउंटिंग जारी है. लेकिन आज एक बार फिर से छात्र संघ की चुनावी प्रक्रिया के बीच बदमाशों ने मतगणना स्थल के महज कुछ दूरी पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके साथ ही बमबाजी की भी सूचना मिली है. घटना रात के लगभग 11 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जा रही है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को नियंत्रित करने के लिए मतगणना केंद्र के पास पुलिस कर्मियों द्वारा लाठी चार्ज किया गया. बिहार पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आइसा के अध्यक्ष प्रत्याशी आदित्य रंजन को चोट लग गई.
आइसा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रशासन धांधली पर उतारू है. इसलिए प्रदर्शन किया जा रहा है.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रशासन द्वारा की जा रही धांधली के खिलाफ आइसा के साथी 12.30 बजे रात में मतगणना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आइसा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदित्य रंजन को पुलिस लाठीचार्ज में लगी चोट के बाद आइसा संगठन के प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने वीसी और नीतीश कुमार के खिलाफ नारा लगाया.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा दावा किया गया था कि मतगणना शांति पूर्ण तरीके से कराई जाएगी. इन्हीं दावों के बीच रात के करीब आठ बजे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने काउंटिंग स्थल का जायजा भी लिया था.
पटना जिला प्रशासन ने हर-हाल में शांतिपूर्ण मतगणना कराने का दावा किया था. लेकिन काउंटिंग के दौरान पुलिस-प्रशासन के सभी दावे धरे के धरे रह गए और आज एक बार फिर से गोलीबारी हुई.