संवाददाता, पटना
आइसा राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक 21 दिसंबर को शहर में आयोजित की जायेगी. बैठक में जेएनयू , डीयू, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पंजाब, असम, झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों से छात्र प्रतिनिधि जुटेंगे. परिषद की बैठक में देश में शिक्षा के स्तर पर चर्चा की जायेगी व छात्र आंदोलनों की रूप रेखा तैयार की जायेगी. आइसा बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार तथा अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि बिहार सहित देश भर के सरकारी शिक्षण संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है और शिक्षा को महंगा किया जा रहा है. बिहार के विश्वविद्यालयों में भी नयी शिक्षा नीति लागू कर दी गयी है. नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद सेमेस्टर सिस्टम से छात्रों और शिक्षकों दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है