कैंपस : आइसा ने पटना विवि का किया घेराव, विद्यार्थियों के हित के लिए सौंपा ज्ञापन

छात्र संगठन आइसा ने विद्यार्थियों के हित से जुड़ी मांगों को लेकर मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय का घेराव किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:42 PM
an image

पटना विश्वविद्यालय के सभी क्लास में स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था करने की मांग की

संवाददाता, पटना

छात्र संगठन आइसा ने विद्यार्थियों के हित से जुड़ी मांगों को लेकर मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय का घेराव किया. संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पटना कॉलेज से मार्च निकालकर विश्वविद्यालय का घेराव किया. संगठन की राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व उपाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान सिलेबस में जोड़ दिया गया है, लेकिन एक भी डस्टबिन को कैंपस में नहीं रखा गया है. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है. विद्यार्थियों की परेशानियों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा अब तक नहीं मिल पाया है. वहीं आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि विद्यार्थियों के हित से जुड़े 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्रीय पुस्तकालय को 24 घंटे खोला जाये. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की जाये, छात्राओं के लिए भय मुक्त कैंपस बने, जेंडर सेल को सक्रिय किया जाये, पटना साइंस कॉलेज तथा पटना कॉलेज के मैदानों का नवीनीकरण किया जाये, आउट सोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्तियों में आरक्षण रोस्टर का पालन हो. प्रदर्शन में राज्य सह सचिव आशीष साह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार, प्रीति कुमारी, आदिति कुमारी, ऋषि कुमार, आर्यन, करण कुमार, आशीष साह, अमरजीत कुमार, हेमन्त कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version