संवाददाता, पटना राजधानी के जीपीओ गोलंबर पर रविवार करीब 12:30 बजे गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने पर आइसा ने आपत्ति जतायी. इसको लेकर जीपीओ गोलंबर के पास ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जीपीओ गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक विरोध मार्च निकाला. साथ ही बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा रद्द करने व परीक्षा की नयी तारीख घोषित करने की मांग की गयी व मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की गयी. वहीं रविवार को अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज व वाटर फॉगिंग को लेकर सरकार से जवाब देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है