‘रावण का बेटा अब रावण को ही मारता है…’ JDU प्रवक्ता के निशाने पर तेजस्वी, बिहार में पोस्टर पर गरमायी सियासत

विजयादशमी के दिन बिहार की सियासत गरमायी हुई है. राजद ने महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को रावण के सिर से जोड़कर एक तसवीर जारी की. जिसके बाद जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 4:32 PM

आज विजयादशमी है. पूरा देश जहां आज असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के इस त्योहार को मना रहा है वहीं बिहार में इसे लेकर सियासत गरमायी हुई है. राजद ने तेजस्वी की तसवीर राम के साथ व महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दे को रावण के सिर से जोड़कर दिखाया तो जदयू प्रवक्ता ने तंज कसा.

राजद ने विजयादशमी पर एक तसवीर ट्वीटर पर शेयर की है. जिसमें स्वास्थ्य, महंगाई, गरीबी, अपराध, डीजल के बढ़े दाम, घोटाले, बलात्कार, शिक्षा वगैरह की समस्या को रावण के सिर से जोड़कर दिखाया है. जिसपर श्रीराम अपने बाण से निशाना साध रहे हैं. इस तसवीर में तेजस्वी यादव को राम के साथ दिखाकर राजद ने अलग संदेश देने की कोशीश की. इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए जदयू के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने तंज कसा.

जदयू नेता अजय आलोक ने लिखा कि यह कलयुग में सबसे खराब दौर है. अब रावण का बेटा ही रावण को मारता और जलाता है. सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहां दिखता है. इस ट्वीट के बाद दोनों खेमों से हमला जारी है. जदयू प्रवक्ता के साथ ही इसपर अब भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री नीतीन नवीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राम के नाम को समझने में कुछ लोगों को काफी समय लग गया. अब राम और रावण के बीच उन लोगों को अंतर समझने में भी दस साल लगेगा.


Also Read: VIDEO: हेडमास्टर की कुर्सी किसकी? बिहार में भिड़े दो शिक्षक! एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका, वीडियो वायरल

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि रावण आज के दौर में वो लोग हैं जो किसानों पर अत्याचार करते हैं. उनपर गाड़ी चढ़ाते हैं. वहीं इस पूरे मामले पर अब लगातार प्रतिक्रिया आने लगी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version