25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: बिहार के इस इलाके में मगरमच्छ और अजगर का है आतंक, खतरनाक रसेल वाइपर से भी है खौफ…

Bihar News: बिहार का एक इलाका ऐसा है जहां आए दिन मगरमच्छ और अजगर सांप सब घर के पास आ जाते हैं. खतरनाक रसेल वाइपर भी घर में छिपा मिला. देखिए तस्वीरें...

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर में विशालकाय सांप और मगरमच्छ मिलने से लोगों में हड़कंप है. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमा नहीं है. गुरुवार को एक घर से रसेल वाइपर सांप मिला तो हड़कंप मच गया. रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया गया तो सबने राहत की सांस ली. इधर, एक तालाब के पास से विशालकाय अजगर रेंगता दिखा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गया. जबकि एक मगरमच्छ मिलने से भी अफरा-तफरी मची रही.

घर के पास भटक रहा था मगरमच्छ

भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित टीना शेड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के घर के समीप गुरुवार की देर शाम एक विशालकाय मगरमच्छ को देख परिजनों में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. मृत त्रिवेणी कैनाल से निकल कर विशालकाय मगरमच्छ टीना शेड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के दरवाजे के समीप जा पहुंचा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी. जिसको गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर शिवकुमार राम ने वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा. मौके पर वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर लिया.

ALSO READ: बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेचते हैं एजेंट! नौकरी के नाम पर कंबोडिया भेजकर फंसाता है गिरोह

मगरमच्छ को गंडक नदी में छोड़ा गया

इस मामले को लेकर वाल्मीकिनगर के रेंजर ने बताया कि टीना शेड कॉलोनी में निकले मगरमच्छ को वन कर्मियों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे चुलभट्टा जंगल के नजदीक गंडक नदी में छोड़ दिया है. उन्होंने आगे बताया कि यह इलाका जंगल व गंडक नदी से काफी नजदीक है. ऐसे में वन्यजीव कभी कभार भटककर रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं. लोगों से अपील की है,कि सतर्क और सजग रहे.

घर से निकला रसेल वाइपर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में विषैले सांप लगातार मिल रहे हैं. गुरुवार को एशिया का सबसे खतरनाक सांप रसेल वाइपर एक घर में छिपा मिला तो हड़कंप मच गया. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चरघरिया गांव के नेवार पानी टोला निवासी श्रवण पटेल के घर में रसेल वाइपर सांप छिपा हुआ था. इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गयी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया और सांप को वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

तालाब के पास रेंग रहा था विशालकाय अजगर

बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के कठसिकड़ी गांव के तालाब के पास एक विशालकाय अजगर मिला था. जिसे रेंगता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और उसे जंगली इलाके में छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें