Loading election data...

अहमद अंसारी से पुलिस की पूछताछ पूरी, पढ़िए क्यों तलाश रही थी तीन जिलों की पुलिस…

Bihar News पुलिस को विकास ने बताया था कि बिहार के गोपालगंज के गैरेज संचालक अहमद अंसारी से एके- 47 सात लाख रुपये में खरीद कर लाया था...

By RajeshKumar Ojha | May 15, 2024 9:43 PM

Bihar News नागालैंड के दीमापुर से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में एके- 47 समेत अन्य अत्याधुनिक व छोटे हथियारों को सप्लाई करने वाले गैरेज संचालक अहमद अंसारी से जिला पुलिस की टीम की पूछताछ बुधवार को पूरी हो गयी . केस के आइओ फकुली थानेदार ललन कुमार अहमद अंसारी को कड़ी सुरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंचे. वहां, कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद देर शाम तक जारी थी.

मोबाइल से व्हाटसअप के चैट डिलिट

पुलिस की पूछताछ के दौरान अहमद अंसारी ने अधिकांश सवालों का गोल- मटोल जवाब दिया. उसके मोबाइल से सारे कांटेक्ट व व्हाटसअप से चैट को डिलिट कर दिया गया है. अब फकुली ओपी पुलिस उसके मोबाइल के डिलिट चैट, मोबाइल कांटेक्ट को रिकवर करने के लिए देर जिला पुलिस की टेक्निकल सेल से संपर्क साधी है. बताया जाता है कि जिला पुलिस के हत्थे चढ़े आर्म्स तस्कर जैतपुर पौखरैरा के विकास के साथ भी किये गये चैट को उसने गिरफ्तारी के पहले ही डिलीट कर दिया गया है. चैट को रिकवर होने के बाद यह पता चल जाएगा कि उसने विकास के अलावा और किसे एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई की है.


तलाक के केस के दौरान विकास व अंसारी की हुई दोस्ती 

अहमद अंसारी मूल रूप से गोपालगंज जिले का रहने वाला है. जिला पुलिस ने गोपालगंज पुलिस से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास पता कर रही है.पुलिस को पूछताछ में पता चला कि विकास व अहमद अंसारी का परिचय एक केस के दौरान हुआ था. दरअसल अहमद अंसारी तलाक का केस लड़ रहा है. इसी सिलसिले में दोनों में बाद में दोस्ती हो गयी थी. मंगलवार को भी उससे जिला पुलिस की विशेष टीम, बिहार एसटीएफ की टीम अलग- अलग पूछताछ करने में जुटी थी. आर्म्स सप्लायर अहमद अंसारी ने मुजफ्फरपुर समेत बिहार के किन- किन जिलों में कितने अत्याधुनिक हथियार भेजी है, इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है.


मोबाइल में दर्ज नंबरों की बनायी सूची

गैरेज संचालक के मोबाइल में दर्ज मोबाइल नंबर की पुलिस ने सूची बनायी है. पुलिस एक-एक नंबर से संपर्क कर उसकी छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि गैरेज संचालक काफी शातिर है. पुलिस से बचने के लिए मोबाइल से सारे साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया है. उसने पहले कभी मुजफ्फरपुर में एके- 47 या कोई अत्याधुनिक हथियार भेजी है या नहीं, इसके बारे में भी पूछताछ की गयी है. पूछताछ पूरी होने के बाद फकुली पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी.


विकास ने किया था अंसारी के नाम का खुलासा

बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की विशेष टीम ने बीते सात मई को स्टेशन रोड में छापेमारी करके प्रतिबंधित हथियार एके – 47 का बट और लेंस बरामद किया था. मौके से हथियार तस्कर विकास और सत्यम को दबोचा गया था. उनके निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली गांव में छापेमारी करके मुखिया पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश को दबोचा गया था.

अहमद अंसारी का ऐसे सामने आया नाम

उसके निशानदेही पर घर के पास ही श्मशान स्थल के पास से एके- 47 बिना बट लगा बरामद किया गया था. वहीं, दोनों तस्कर के पास से बरामद बट व लेंस को फिट किया गया तो एके- 47 में फिट हो गया. वहीं, पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में विकास ने बताया था कि वह दीमापुर में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के गैरेज संचालक अहमद अंसारी से एके- 47 सात लाख रुपये में खरीद कर लाया था.

ये भी पढ़ें…

Sushil Modi Death: कैंसर से पीड़ित बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी नहीं रहे….

Exit mobile version