संवाददाता, पटना
अकासा एयरलाइंस की पटना से उड़ान भरने की योजना स्थगित हो गयी है. बीते फ्लाइट शेड्युल में दिल्ली समेत भारत के बड़े शहरों के लिए अकासा एयरलाइंस ने चार जोड़ी फ्लाइट शेड्युल लिया था. लेकिन न तो उसने इस अवधि में अपनी फ्लाइट शुरू की और न ही पटना एयरपोर्ट पर अपने ऑफिस या बुकिंग काउंटर खोलने का प्रयास शुरू किया. एयरलाइंस की ऐसी निष्क्रियता देख कर पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके पटना आने में समय लगेगा. कुछ लोग दशहरा दीपावली की भीड़भाड़ को देखते हुए विमान कंपनी द्वारा सितंबर-अक्तूबर में नये फ्लाइट शुरू करने की बात कह रहे थे. लेकिन एक सितंबर से शुरू नये फ्लाइट शेड्युल में ऑपरेटिंग टाइम शेड्युल नहीं लेकर विमान कंपनी ने उन अनुमानों पर विराम लगा दिया है और अब इस वर्ष पटना से आकासा एयरलाइंस के शुरू होने की संभावना नहीं है. आकासा के पटना से शुरू होने पर विमान किराया में कमी आती क्योंकि यह कंपनी छोटे विमान ऑपरेट करती है. इसमें 72 सीटर एटीआर प्रमुख हैं. छोटे विमानों के इस्तेमाल से इनका प्रति ट्रिप परिचालन व्यय एयर बस 320 या बोईग 747 जैसे बड़े विमानों की तुलना में कम आता है. लिहाजा इनका एयर टिकट बड़े विमानों की तुलना में कम होता है. पटना से विभिन्न महानगरों के ऊंचे विमान किराया को देखते हुए यहां के विमान यात्रियों के लिए ऐसी विमान सेवाएं बेहद किफायती साबित होने वाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है