पटना.
मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान एमआरएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक अखिलेश कुमार झा को अटल यूथ लीडरशिप अवाॅर्ड 2024 से सम्मानित किया गया. यह अवाॅर्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों के उत्कृष्ट कार्य और युवा नेतृत्व के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रासबिहारी सिंह, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एनके झा और बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो अरुण भगत उपस्थित थे. कार्यक्रम से पहले अटल मार्च का आयोजन कॉलेज ऑफ कॉमर्स से राजभवन तक किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है