जनविश्वास महारैली में पटना पहुंचे अखिलेश यादव ने दिया नारा, 120 हराओ, भाजपा हटाओ

पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40... 120 हराओ, भाजपा हटाओ

By Anand Shekhar | March 3, 2024 7:00 PM
an image

रविवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली हो रही है. इस रैली को देश के कई जाने-माने गैर बीजेपी दिग्गज नेता संबोधित कर रहे हैं. वहीं, इस रैली में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एक नारा देते हुए कहा कि 120 हराओ, भाजपा हटाओ.

120 हराओ, भाजपा हटाओ : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40 यानि 120 हराओ, भाजपा हटाओ. अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके (भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? ऐसा तो कुछ है नहीं जिसकी चर्चा की जाए. हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ इस बार बिहार में भी बदलाव होगा.

2024 में होगा संविधान मंथन : अखिलेश यादव

वहीं रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा हो तो बिहार भी 40 हराओ का नारा दे रहा है. अगर बिहार और यूपी मिलकर 120 हरा दे तो बीजेपी का क्या होगा. अखिलेश ने कहा कि 2024 में संविधा मंथन होने जा रहा है. एक तरफ संविधान के रक्षक हैं तो दूसरी तरफ संविधान के भक्षक.

तेजस्वी यादव ने रैली को किया संबोधित

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को कही गई बातों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी आप कह रहे थे न कि हम पिता के काम पर चर्चा नहीं करते. तो सुन लीजिए हम बता रहे हैं. हमारे पिताजी ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को भारी मुनाफा पहुंचाया. आपके समय में तो रेलवे घाटे में चल रही है. हमारे पिता जी ने लाखों नौकरियां दी. लालू जी ने गरीबों और पिछड़ों को उनका हक दिलाया.

मंच पर जुटे हैं कई दिग्गज नेता

जनविश्वास रैली में देश के दिग्गज नेताओं का जुटान शुरू हो गया है. रैली में मंच पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीआई (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य दिग्गज नेता मौजूद हैं.

Also Read: लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गांधी मैदान पहुंचे, पढ़िए भीड़ देख क्या कहा…

Exit mobile version