VIDEO: वेलेंटाइन डे से पहले अक्षरा सिंह का नया धमाका, ‘लड़कियों को यूं न पटाया करो’ Video Song रिलीज

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलिज हुआ है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने 'लड़कियों को यूं न पटाया करो' गाना जारी किया है. वेलेंटाइन डे से पहले आए इस वीडियो सॉन्ग में आवाज भी अक्षरा सिंह ने ही दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 3:28 PM

भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एकबार फिर नयी वीडियो सॉन्ग (Akshara singh new video song) के साथ आयी हैं. जहां एकतरहफ वेलेंटाइन डे करीब आता जा रहा है वहीं अक्षरा सिंह ने अपने नये म्यूजिक वीडियो से धमाल मचाया है. अक्षरा सिंह का नया म्यूजिक वीडियो ‘लड़कियों को यूं ना पटाया करो’ है. उनका यह नया वीडियो सॉन्ग जारी होने के बाद काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह हीरो को नसीहत देती नजर आ रही हैं.

अक्षरा सिंह का नया वीडियो सॉन्ग युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसे गाया भी अक्षरा सिंह ने ही है. वहीं म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है जबकि कोरियोग्राफर आर्यन देव हैं. अक्षरा सिंह ने इस वीडियो सॉन्ग को 24 जनवरी 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. रिलिज करने के कुछ ही घंटे के अंदर 50 हजार से अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है.

अपने नये वीडियो सॉन्ग में अक्षरा सिंह लड़कों को नसीहत दे रही हैं कि प्यार के परवान में लड़कियां खुद को लड़कों के लिए बदनाम करती हैं. इसलिए दर्द देकर मुस्कुराया ना करे. अक्षरा सिंह ने इस वीडियो में अदाकारी भी दिखाई है. एक से अधिक लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले लड़कों को इस वीडियो में अक्षरा सिंह सलाह देती नजर आ रही हैं.

अक्षरा सिंह का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही हर बार की तरह ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग में अक्षरा सिंह लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं. यह एक रोमांटिक गाना है और अक्षरा सिंह की आवाज के साथ उनकी अदाकारी भी उनके फैन्स पसंद कर रहे हैं.

वेलेंटाइन डे नजदीक आने के दौरान ये गाना वैसे भी युवाओं के लिए खास हो गया है. अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर इस सॉन्ग को लेकर व्यूअर रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी आवाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं. लड़ियों को भी ये गाना काफी पसंद आ रहा है और वो इसे कमेंट के जरिये बता रही हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version