Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रंगदारी की मांग मामले में पटना पुलिस आज एक बड़ा खुलासा किया. दानापुर के एएसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया कि अभी तक के जांच में रंगदारी से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि पटना पुलिस अक्षरा सिंह की शिकायत पर अभी जांच कर रही है. उनका कहना था कि अक्षरा सिंह को सोमवार 11 नवंबर को जिस व्यक्ति ने फोन किया था पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली है. उसे आज जेल भी भेज दिया गया.
कुंदन सिंह को भेजा गया जेल
भोजपुर जिले के कोपिरा गांव निवासी कुंदन सिंह के नंबर से 11 नवंबर को अक्षरा सिंह को फोन किया गया था. पटना पुलिस ने उसे बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया था. आज गुरुवार 14 नवंबर को पटना पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. दानापुर के एएसपी ने कहा कि कुंदन सिंह पर रंगदारी का साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे शराब पीने के आरोप में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज गया है. गिरफ्तार कुंदन सिंह कोपिरा थाना भोजपुर जिले का रहने वाला है.
अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने अपने वकील के माध्यम से मंगलवार को दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. 11 नवंबर की देर रात दो अलग-अगल नंबर से कॉल कर कुछ अज्ञात अपराधी गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही उन लोगों ने उनसे 50 लाख रंगदारी की मांग की थी. इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को भोजपुर जिले के नवादा थाने के कोपिरा कटरिया गांव से सत्येंद्र सिंह के पुत्र कुंदन सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया था.
ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है कुंदन सिंह
गिरफ्तार कुंदन सिंह ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान के दौरान रंगदारी का किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं है. कुंदन सिंह के ऊपर पूर्व में दो मामले दर्ज हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुंदन को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. कुंदन सिंह ने तीन कॉल किया था. किसी तरह की रंगदारी की पुष्टि नहीं हुई है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुंदन ने पुलिस समक्ष स्वीकार किया है कि कार्यक्रम के लिए अक्षरा सिंह को कॉल किया था.
ये भी पढ़ें.. Akshara Singh: अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला कौन है कुंदन सिंह?, क्या है उसका अपराध से कनेक्शन