15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी का खोला राज, तौलिये में आकर बताया शादी के साइड इफ़ेक्ट…

Bhojpuri cinema अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी ना करने की सलाह देती है और पूछती नजर आ रही है अरे समझी क्या जरा?

भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह का कुछ दिनों पहले एक फोटो वायरल हुआ था. फोटो में वह जिसमें बैचलर पार्टी करती नजर आई थी. इसके बाद से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच एक कयास लगाया जा रहा था कि अक्षरा सिंह अब शादी करने वाली हैं. लेकिन, आज अक्षरा सिंह ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया, वो भी डीडीएलजे की काजोल के स्टाइल में तौलिया में आकर एक गाने के जरिए. गाना है टिंकिया, जिसमें वे अपनी सखियों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आई हैं. साथ ही वे अपनी सखी मनीषा रानी को इस गाने में शादी के साइड इफ़ेक्ट भी समझा रही हैं.

दरअसल, अक्षरा सिंह का एक खूबसूरत गाना टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल भी होने लगा है. गाने में अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी ना करने की सलाह देती है और पूछती नजर आ रही है अरे समझी क्या जरा? गाना टिंकिया में अक्षरा सिंह रैप करती हुई भी नजर आई हैं. वे इस गाने को लेकर कहती हैं कि टिंकिया एक मस्ती भरा गाना है. गाना टिंकिया को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं. इस गाने का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है जबकि गीत संतोष पुरी के हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा औरएच ओ पी आकाश विश्वकर्मा हैं. डायरेक्शन अलीशा सिंह ने किया है. और कोरियोग्राफर अलीशा सिंह ने किया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें