एकेयू : कुलपति शरद कुमार ने कहा विवि की ग्रेडिंग और रिसर्च वर्क को किया जायेगा बेहतर

शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय में बीते एक साल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:13 PM

संवाददाता, पटना

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति शरद कुमार यादव ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है. इस अवसर पर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय में बीते एक साल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया. कुलपति शरद कुमार यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. इनमें पांच नये स्कूलों का विकास शामिल है और आज सभी स्कूलों में बैच फुल हैं और नियमित फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. साथ ही इसरो समेत 8-10 प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं बंद पड़ी कैंटीन, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं को फिर से चालू किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की पहचान एक शोध आधारित संस्थान के रूप में है. इसे और मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहा है ताकि विवि की ग्रेडिंग में भी सुधार हो पाये. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में सुधार हो. पिछले एक साल में हमने 2 बड़े इंडस्ट्री आधारित कॉन्क्लेव आयोजित किया, जिसमें शिक्षा मंत्री ने हमें इंडस्ट्री को अधिक से अधिक जोड़ने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी के अंत में एक भव्य इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर कुलसचिव रामजी सिंह, डीन मैनेजमेंट डॉ रूपेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ मनीषा प्रकाश, डॉ मनीषा पाराशर, डॉ शाद मोइनी, सुनील कुमार, डॉ विजय रवि समेत सभी कर्मी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version