एकेयू : मेडिकल पीजी की परीक्षा अब 16 से

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने मेडिकल पीजी परीक्षा की तिथि अचानक से बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:08 PM
an image

संवाददाता, पटना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने मेडिकल पीजी परीक्षा की तिथि अचानक से बढ़ा दी है. अचानक से परीक्षा तिथि में बदलाव के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हो गयी. पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेज से परीक्षार्थी गुरुवार को पटना पहुंच गये थे. पटना में एकेयू में ही सेंटर बनाया गया था. लेकिन अब 10 जनवरी से परीक्षा नहीं होगी. गौरतलब है कि एमडी, एमएस, डीटीसीडी डिप्लोमा, एमसीएच एग्जाम 2024 व एमडीएस एग्जाम 2024 पार्ट टू एवं एमडी व एमएस (यूनानी) परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित होनी था, जिसे बढ़ा कर 16 जनवरी कर दिया गया है. 10, 13, 16 व 18 की परीक्षा अब 16, 18, 20 व 22 जनवरी को आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन ने बताया कि कुछ कॉलेजों ने थीसिस पेपर जमा नहीं किया था. थीसिस जमा होने पर 14 को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. 16 से परीक्षा शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version