संवाददाता, पटना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) के एसजेएमसी के छात्रों ने शनिवार को बिहार संग्रहालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फेम के फोटो आर्टिस्ट तक्षक परमार की फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘लाइट स्टोरीज’ का स्टडी टूर किया. इस दौरान उन्हें फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी. तक्षक परमार ने अपनी फोटोग्राफी यात्रा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कौन सी तस्वीर कहां ली और कैमरे में किस सेटिंग का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर के लिए एकाग्रता और धैर्य बनाये रखना आवश्यक है. तक्षक ने बताया कि फोटोग्राफी में दक्षता हासिल करने के लिए तकनीकी ज्ञान अपडेट करते रहना भी जरूरी है. इस ज्ञान को व्यवहार में लाने और निरंतर अभ्यास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. सत्र के दौरान उन्होंने फोटोग्राफी की बुनियादी जानकारी, जैसे कैमरे की स्पीड, अपर्चर और आइएसओ के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रदर्शनी में तक्षक द्वारा तवांग, पोर्टलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका, केरल, किर्गिजस्तान, लद्दाख, वाराणसी, तुर्की, कजाखस्तान आदि में ली गयी तस्वीरें प्रदर्शित की गयी हैं. यह प्रदर्शनी कला, फोटोग्राफी और प्रकृति की विविधता को दर्शाती है. मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, छात्र सुशांत, श्रद्धा, ऋतिक, गौरांग और अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है