संवाददाता,पटना छठ पर्व को लेकर घाट किनारे जानेवाले अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गांधी मैदान सहित अन्य इलाके की सभी क्षतिग्रस्त सड़कें पूजा शुरू होने से तीन दिन पहले चकाचक होंगी. सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा घाटों का निरीक्षण करने के बाद एप्रोच रोड को लेकर दी गयी रिपाेर्ट पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सड़कों की मरम्मत व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्माण एजेंसियों को छठ पूजा प्रारंभ होने से तीन दिन पहले अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गांधी मैदान एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मत कर सभी सड़कों को मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर से छठ पूजा की समाप्ति तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा. किसी तरह का काम करने पर संबंधित एसडीओ,एसडीपीओ व थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. डीएम ने कहा कि पांच नवंबर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है.सभी निर्माण एजेंसियों को छठ पूजा शुरू होने से तीन दिन पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने व यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के घाटों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया. पदाधिकारियों ने निर्माण एजेंसियों द्वारा काम करने से एप्रोच रोड व अन्य जगहों पर आ रही समस्याओं के बारे में बताया. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति गठित डीएम ने कहा कि जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ व अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक बहु-सदस्यीय समिति बनायी गयी है. समिति में पटना सदर एसडीओ,ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी विधि-व्यवस्था,डीजीएम बीएसआरडीसीएल व पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक अभियंता शामिल हैं. समिति छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जहां पथ निर्माण विभाग या नमामि गंगे एवं अन्य एजेंसियों का कार्य हो रहा है. वहां संबंधित विभाग/संस्था का बोर्ड/बैनर लगा रहे ताकि पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. बैठक में बुडको एमडी,ट्रैफिक एसपी,एडीएम विधि-व्यवस्था, डीटीओ, पटना सदर व पटना सिटी एसडीओ,डीजीएम बीएसआरडीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम,गेल के प्रतिनिधि, पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के परियोजना निदेशक,पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है