Bihar News: शराबी पति को गिरफ्तार करवा कर पुलिस से बोली पत्नी… इसे कड़ी से कड़ी सजा दीजिएगा साहब

मसौढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेगमचक में शुक्रवार की दोपहर बाइक से आये तीन युवकों ने वहां मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. उन्होंने जब पैसे देने से इन्कार कर दिया तो उनलोगों ने गाली-गलोज करते हुए पिस्तौल दिखा मारपीट करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 8:17 AM

मसौढ़ी थाना के सोनकुकरा मोहल्ला में एक शराबी पति की हरकतों से आजिज पत्नी ने नशे की हालत में पति को न केवल पुलिस से गिरफ्तार करवाया बल्कि उसे इसके लिए कड़ी सजा देने की भी पुलिस से गुहार लगाई . दरअसल स्थानीय मोहल्ला निवासी व दो बच्चों की मां रिंकी देवी का पति अमरजीत कुमार उर्फ़ बबलू कुमार हमेशा शराब के नशे में धूत रहता था और वह हमेशा शराब पीने के लिए पत्नी से पैसों की मांग किया करता था. पैसे नही मिलने पर वह न केवल अपनी पत्नी की पिटाई करता था बल्कि अपने मासूम बच्चों को भी मरता पिटता था.

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम भी वह नशे की हालत में घर आया और पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो वह अपने 11 साल के मासूम बेटे अभिषेक कुमार की पिटाई करने लगा. इस दौरान उसे छुड़ाने आई रिंकी को भी उसने पिटाई कर दी. अपने पति की रोज रोज की इस हरकत से आजिज हो चुकी पत्नी रिंकी ने उसी वक्त पुलिस को फोन कर बुला लिया और उसे नशे की हालत में गिरफ्तार करवा दिया. इस दौरान उसने पुलिस से उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी गुहार लगाई. इधर पुलिस ने आरोपी अमरजीत कुमार उर्फ़ बबलू कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

स्कूल में शराब नहीं पीने दिया तो शिक्षकों को पीटा

मसौढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेगमचक में शुक्रवार की दोपहर बाइक से आये तीन युवकों ने वहां मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. उन्होंने जब पैसे देने से इन्कार कर दिया तो उनलोगों ने गाली-गलोज करते हुए पिस्तौल दिखा मारपीट करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद विद्यालय के सहायक शिक्षक श्रवण कुमार ठाकुर व अन्य शिक्षक ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ डाले और जेब से बाइक की चाभी निकाल ली.

Also Read: यूक्रेन में फंसे छात्रों ने पटना पहुंचने पर सुनायी आपबीती, बाहरी छात्रों से स्थानीय लोग छीन रहे हैं पैसे

इस दौरान हो हल्ला सुन कर मौके पर आसपास के ग्रामीण जुटे तो सभी प्रभारी शिक्षक को कल से विद्यालय नहीं आने की चेतावनी देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी और वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो सभी तीनों आरोपित गांव से फरार थे. बाद में जख्मी प्रभारी शिक्षक दोनों सहायक शिक्षकों के साथ मसौढ़ी थाना पहुंचे और भगवानपुर गांव निवासी विक्की कुमार, छोटे सिंह व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version