Bihar Weather : बिहार में तेज हवाओं की वजह से अलर्ट, मौसम विभाग ने नाविकों के लिए जारी की चेतावनी

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आइएमडी का मानना है कि इस दौरान झौकेदार हवा चलने के कारण नाव पलटने का खतरा बन सकता है. लिहाजा उन्हें तेज हवा से सतर्क रहना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 8:48 PM

Bihar Weather : मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी और पछिया हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार से बढ़ी हवाओं की गति को लेकर बिहार के संदर्भ में आइएमडी ने यह चेतावनी जारी की है. ऐसे में नाविकों को नाव संचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है. इस दौरान राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं है.

तेज हवाओं के कारण नाव पलटने का खतरा

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आइएमडी का मानना है कि इस दौरान झौकेदार हवा चलने के कारण नाव पलटने का खतरा बन सकता है. लिहाजा उन्हें तेज हवा से सतर्क रहना होगा. राज्य के तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण अब ठंड का असर भी कम होने लगा है.

हवा में बढ़ा प्रदूषण

रविवार से पूरे प्रदेश में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. गंगा से सटे इलाकों में धूल भरी आंधी भी चलीं. जिसकी वजह से हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा हवा में अप्रत्याशित तौर पर बढ़ गयी है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का अनुभव हुआ.

Also Read: पटना में कांग्रेस की यात्रा के दौरान आपस में भिड़े कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष के साथ भी हुई धक्का-मुक्की

दोपहर के समय हो रहा गर्मी का एहसास

प्रदेश में अधिकतम तापमान खगड़िया में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बांका में बीते 24 घंटे के भीतर 11.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में उच्चतम और अधिकतम तापमान एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में दोपहर के समय गर्मी का एहसास हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version