भारत में CAA लागू होने के बाद बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को दिए खास ये निर्देश
देश में सीएए लागू होने के बाद कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में बिहार में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.
पटना. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. खासकर सीमांचल के जिलों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. देश के कई राजनीतिक दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक बहुल इलाके में खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है. वैसे अब तक किसी भी जगह से विरोध प्रदर्शन या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वैसे पटना के कुछ इलाकों में पुलिस ने मंगलवार की सुबह फ्लैग मार्च करने का काम किया है.
सभी जिलों को किया गया अलर्ट
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि देशभर में सीएए लागू होने के बाद राज्य पुलिस को सचेत रहने और सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है. बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस थानों को सूचित किया गया है कि विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहें. संवदेनशील इलाकों में निगरानी बढाने के निर्देश दिए गए हैं. सीमांचल के जिलों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.
Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम
पांच साल पहले बना था कानून, अब हुआ लागू
साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून में संशोधन किया गया था. इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले आने वाले छह अल्पसंख्यकों हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया था. अब इस कानून के लागू होने के बाद केंद्र सरकार के पास दूसरे देशों से आए गैर-मुस्लिम शर्णार्थियों को भारत की नागरिकता देने का अधिकार है.