गणतंत्र दिवस समारोह और नक्सलियों के बिहार बंद आह्वान को देखते हुए पूरे बिहार में अलर्ट जारी है. वहीं आईबी के तरफ से एक और सूचना दी गयी है कि पाकिस्तान भारत में नापाक इरादे से हमले की साजिश तैयार कर रहा है. इस बार नेपाल के जरिये आतंकी प्रवेश कर सकते हैं. बिहार से सटी सीमा को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है. सुरक्षा एजेंसी की सूचना पर पूरे प्रदेश में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. सभी जगह सघन छापेमारी व विशेष निगरानी की जा रही है. स्टेशन, बस स्टैंड, रेल ट्रैकों व रेलवे परियोजनाओं की निगरानी ड्रोन से भी की जाएगी. रेलवे की टीमें भी पूरी तैयारी के साथ निगरानी और सुरक्षा के लिए किलेबंदी में जुट गयी है. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर बेवजह घूमने वालों और संदिग्ध गतिविधि वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
शनिवार को पटना जंक्शन पर बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा गया. गहन चेकिंग अभियान में 17 लोग पकड़ाए. इसमें पांच लोगों को जेल भेजा गया. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर पटना जंक्शन के स्टेशन परिसर प्लेटफार्म पर गहन चेकिंग अभियान चलाकर आरपीएफ की टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी.इस.दौरान 17 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया.जिसे रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसमें से 12 व्यक्तियों ने जुर्माना जमा किया. जुर्माना नहीं भरने वाले 5 लोगों को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. वहीं आईबी ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया है कि पाकिस्तान बिहार के रास्ते ही नेपाल से आतंकियों को भारत में प्रवेश करा सकता है. पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी आतंकियों के निशाने पर हैं. इसमें खालिस्तानी आतंकी संगठन भी इसमें लिप्त है. वहीं 27 जनवरी को नक्सली संगठन के द्वारा बिहार-झारखंड में बंद का एलान किया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan