मोकामा से मुंगेर ग्रीनफील्ड हाईवे का अलाइनमेंट फाइनल, तीन जिले के 89 गांवों से गुजरेगी सड़क
Greenfield: अधिसूचना के तहत मुंगेर से मोकामा तक करीब 81 किमी लंबाई में यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर यानी तीन जिलों के 89 गांवों से होकर गुजरेगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/national-highwey-1024x576.jpg)
Greenfield: पटना. मोकामा से मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन एनएच-80 (नया एनएच-33) के अलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. यह सड़क प्रस्तावित बक्सर से मिर्जाचौकी फोरलेन एक्सप्रेसवे का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अधिसूचना के तहत मुंगेर से मोकामा तक करीब 81 किमी लंबाई में यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर यानी तीन जिलों के 89 गांवों से होकर गुजरेगी.
अब होगा जमीन का अधिग्रहण
बताया जाता है कि अब चयनित गांवों में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए सक्षम प्राधिकारी तय कर दिया गया है. इसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पटना, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लखीसराय और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मुंगेर शामिल हैं. पटना जिला में इसकी लंबाई 8.4 किमी, लखीसराय जिला में 57.9 किमी और मुंगेर जिला में 14.7 किमी लंबाई होगी. पटना जिला- घोसवरी तालुक में तीन गांव और मोकामा तालुक में तीन गांव, लखीसराय जिला- बरहिया तालुक में 11 गांव, पिपरिया तालुक में चार गांव, सूरजगढ़ा तालुक में 26 गांव, लखीसराय तालुक में 17 गांव, चानन तालुक में नौ गांव शामिल हैं. मुंगेर जिला- जमालपुर तालुक में 14 गांव और धरहरा तालुक में दो गांव शामिल हैं.
एक्सप्रेसवे समेत कई सड़कों पर चल रहा काम
बक्सर से मिर्जाचौकी प्रस्तावित फोरलेन एक्सप्रेसवे में से बक्सर से पटना फोरलेन एनएच की लंबाई करीब 120 किमी है. इसमें दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही पटना से मोकामा एनएच की लंबाई करीब 85 किमी है. इसका निर्माण लगभग पूरा है. वहीं अगले खंड में मोकामा से मुंगेर तक करीब 81 किमी लंबाई में निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन एनएच करीब 124 किमी लंबाई में सितंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने की संभावना है. इस तरह बक्सर से मिर्जाचौकी तक करीब 410 किमी लंबाई में एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा