गांधी मैदान के सभी कट बंद, भीषण जाम में फंसे रहे वाहन

गांधी मैदान के सभी कट को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:54 AM
an image

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान के सभी कट को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. इस वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गयी. सोमवार को गांधी मैदान के आसपास भीषण जाम लग गया. गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. जेपी गोलंबर, गुलाम चौक, चिल्ड्रन पार्क समेत बाकरगंज मोड़ के पास से वाहन फंसे रहे.

दरअसल ट्रैफिक पुलिस गांधी मैदान के पास सभी कट को तत्काल रूप से बंद कर दिया है. एग्जीबिशन रोड से आने-जाने वाले वाहन चालकों को गोलंबर घूम कर आना-जाना होगा. जाम का असर बाकरगंज, बारी पथ, अशोक राजपथ, कारगिल चौक, छज्जू बाग आदि इलाकों में भी दिखा.

सरस मेले की भीड़ के कारण लग रहा जाम : तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सरस मेला में सुबह से शाम तक भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, जिसकी वजह से गाड़ियों का दबाव ज्यादा हो गया है. इस कारण जाम लग रहा है.

सोमवार को जाम में स्कूली वाहन से लेकर कई अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे, जिसे निकालने में ट्रैफिक पुलिस परेशान दिखे. गांधी मैदान ही नहीं इसके अलावा राजीवनगर, मछुआटोली, बाकरगंज, खेतान मार्केट आदि इलाकों में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version