Loading election data...

सभी विभाग भीषण गर्मी व लू से निबटने को रहे तैयार : मुख्य सचिव

राज्य में अधिक गर्मी और लू के प्रकोप को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को स्थिति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:03 AM

संवाददाता,पटनाराज्य में अधिक गर्मी और लू के प्रकोप को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को स्थिति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सभी विभागों को भीषण गर्मी और लू से निबटने के लिए तैयार रहने और सभी आवश्यक पूर्व तैयारी कर लेने का आदेश दिया. मुख्य सचिव ने भीषण गर्मी को लेकर आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक की जिसमें जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पशु मत्स्य संसाधन के सचिव, प्रधान सचिव व अपर मुख्य सचिव शामिल हुए. बैठक में भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले 15 दिनों में तापमान में सामान्य तापमान से 30-35 डिग्री की वृद्धि की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में अधिक दिनों तक तापमान में लगातार वृद्धि नहीं होगी. इसको लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा पशुओं के पेयजल और पर्याप्त चारा को लेकर जानकारी दी गयी. साथ ही अन्य विभागों द्वारा भीषण गर्मी और लू से निबटने की पूर्व तैयारियों की जानकारी दी गयी. साथ ही पेयजल संकट पर होनेवाली आकस्मिक योजना को भी बताया गया. इसको देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version