शीतलहर से पहले सभी डीएम कर लें बचाव की तैयारी
विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर बचाव की तैयारी पूर्व से करने के लिए सभी डीएम को अलर्ट किया है.
संवाददाता, पटना
विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर बचाव की तैयारी पूर्व से करने के लिए सभी डीएम को अलर्ट किया है. उन्होंने निर्देश में कहा है कि दिसंबर से जनवरी के बीच कभी भी अचानक से ठंड भयावह शीतलहर का रूप ले लेती है. निकट भविष्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. सभी डीएम शीतलहर से प्रभावित होने वाले लोगों के बचाव की तैयारी पूर्ण रखें. शीतलहर के प्रभाव से निबटने के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था अभी से कर लें. साथ ही, कृषि क्षेत्र में शीतलहर के दौरान पाले से फसलों को बचाने के लिए और पशुओं की सुरक्षा का व्यवस्था कर लें. स्कूलों की छुट्टी का भी निर्णय ठंड को देखते हुए डीएम अपने स्तर पर लेंगे.शीतलहर शुरू होते ही अलाव की हो व्यवस्था
शीतलहर के दौरान कोहरे, धुंध के मदेनजर सुरक्षात्मक उपाय करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी तैयारी करें. शहरी क्षेत्रों में गरीबों के रहने के लिए रैन बसेरा की सुविधा की जाये. जहां रैन बसेरा नहीं हो,वहां पॉलीथीन शीट्स टेंट, तारपोलीन शीट का उपयोग करें.रैन बसेरा की व्यवस्था और रख-रखाव स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से की जायेगी. आवासहीन गरीबों, रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाये. कंबल की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी. जैसे-जैसे शीतलहर प्रारंभ हो, डीएम द्वारा गरीब और निसहाय लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में हर जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाये. अलाव ऐसी जगहों पर जलायी जाये, जहां अधिक से अधिक लोग जुटते हैं. साथ ही, सार्वजनिक स्थलों के अलावा धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा, मुसाफिरखाना, रिक्शा एवं टमटम पड़ाव, चौराहा, रेल, बस स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है